दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सत्येंद्र जैन काफी समय से जेल में बंद हैं। वहीं मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में सीबीआई की हिरासत में है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं।