दिल्ली में आज, मंगलवार 7 जनवरी से विधानसभा चुनाव की जंग शुरू हो चुकी है । केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम बताया। चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जाने की उम्मीद है। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार दिल्ली चुनाव में 1.55 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे। जिनमें पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या 2.08 लाख होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर हैट्रिक लगाने पर होगी। पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 67 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता काबिज हुई थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 62 सीटें जीतकर वापसी की। वहीं भाजपा पिछले दो विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट में सिमट में रह गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अगले महीने 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में राजीव कुमार का यह आखिरी चुनावी एलान था।