रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सौंपा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सौंपा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज भारतीय वायुसेना को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर मिल गया है। हेलीकॉप्टर के शामिल होने के बाद एयर फोर्स की ताकत और बढ़ गई है। ‌नवरात्र में अष्टमी के दिन लिए एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हुआ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस एलसीएच को “प्रचंड” नाम दिया है। इस हेलिकॉप्टर के सेना में शामिल होने के बाद वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी। इस हेलिकॉप्टर की यह खासियत है कि यह कई तरह की मिसाइल दागने और हथियार चलाने में सक्षम है। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर वायु सेना में शामिल हुए। यहां लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचंड में उड़ान भरी । राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में एलसीएच की तारीफ करते हुए रामायण की चौपाइयां सुनाई। रक्षा मंत्री ने कहा एलसीएच के लिए नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। उन्होंने जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके नाम में गज और सिंह दोनों हैं। गज और सिंह दोनों अपने समन्वय में आपके नाम को चरितार्थ करते हैं।

Related posts

Watch video : महंगा पड़ा विरोध करना : कार में सवार मुख्यमंत्री की बहन को भी “क्रेन” से पुलिस काफी दूर तक उठा ले गई, देखें वीडियो

admin

Expressway Live Road Accident VIDEO : “एक्सप्रेस वे पर लाइव एक्सीडेंट”, एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही रोडवेज बस अचानक ग्रिल तोड़ते हुए पलट गई, 20 यात्री घायल

admin

दीनदयाल फाउंडेशन संस्था की ओर से आयोजित किया गया सम्मान समारोह

admin

Leave a Comment