लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज भारतीय वायुसेना को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर मिल गया है। हेलीकॉप्टर के शामिल होने के बाद एयर फोर्स की ताकत और बढ़ गई है। नवरात्र में अष्टमी के दिन लिए एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हुआ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस एलसीएच को “प्रचंड” नाम दिया है। इस हेलिकॉप्टर के सेना में शामिल होने के बाद वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी। इस हेलिकॉप्टर की यह खासियत है कि यह कई तरह की मिसाइल दागने और हथियार चलाने में सक्षम है। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर वायु सेना में शामिल हुए। यहां लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचंड में उड़ान भरी । राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में एलसीएच की तारीफ करते हुए रामायण की चौपाइयां सुनाई। रक्षा मंत्री ने कहा एलसीएच के लिए नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। उन्होंने जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके नाम में गज और सिंह दोनों हैं। गज और सिंह दोनों अपने समन्वय में आपके नाम को चरितार्थ करते हैं।