पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज हमले में बाल-बाल बच गए। बता दें कि इमरान खान कई दिनों से पाकिस्तान में रैली निकाल रहे हैं। गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी। लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी बताए जा रहे हैं। उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं। वहीं इमरान खान को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया । इस फायरिंग में इमरान खान को पैर में गोली लगी है। उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में जख्मी हुए हैं। फवाद चौधरी के मुताबिक इमरान खान पर एके 47 से फायरिंग की गई है। बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।