यूपी के गाजीपुर जहुराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक ओमप्रकाश राजभर पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। लेकिन यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बलिया सदर सीट से इस बार विधायक चुने गए दयाशंकर सिंह ओम प्रकाश को भाजपा में लाने के लिए अभी भी पूरा जोर लगाए हुए हैं। आज दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर से ओमप्रकाश राजभर के लिए खुला ऑफर दिया है। बलिया में दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर दल की स्थापना की है, वह नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही पूरा कर सकते हैं। राजभर अति पिछड़े वर्ग एवं कमजोरों का मुद्दा उठाते हैं और बीजेपी समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। बता दें कि दयाशंकर सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओमप्रकाश राजभर से दो बार मुलाकात की थी। इस दौरान दयाशंकर सिंह ने राजभर को भाजपा में शामिल कराने के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था।