ओमप्रकाश राजभर को भाजपा में लाने के लिए दयाशंकर सिंह ने दिया बड़ा ऑफर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

ओमप्रकाश राजभर को भाजपा में लाने के लिए दयाशंकर सिंह ने दिया बड़ा ऑफर

यूपी के गाजीपुर जहुराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक ओमप्रकाश राजभर पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। लेकिन यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बलिया सदर सीट से इस बार विधायक चुने गए दयाशंकर सिंह ओम प्रकाश को भाजपा में लाने के लिए अभी भी पूरा जोर लगाए हुए हैं। आज दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर से ओमप्रकाश राजभर के लिए खुला ऑफर दिया है। बलिया में दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर दल की स्थापना की है, वह नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही पूरा कर सकते हैं। राजभर अति पिछड़े वर्ग एवं कमजोरों का मुद्दा उठाते हैं और बीजेपी समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। बता दें कि दयाशंकर सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओमप्रकाश राजभर से दो बार मुलाकात की थी। इस दौरान दयाशंकर सिंह ने राजभर को भाजपा में शामिल कराने के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। 

Related posts

एयरपोर्ट पर सीएम केजरीवाल के सामने लगे “मोदी-मोदी के नारे, दूसरी ओर से भी लगे केजरीवाल-केजरीवाल के नारे”, भाजपा-आप कार्यकर्ताओं के बीच में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री, वीडियो

admin

वोटिंग के दौरान कुंडा सीट पर बवाल, सपा ने कहा राजा भैया के समर्थकों ने हमारे प्रत्याशी पर हमला किया और बूथ कैप्चरिंग की

admin

कर्नाटक में शुरू हुआ चुनावी संग्राम, निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान एक चरण में होगी वोटिंग, अबकी बार भाजपा या कांग्रेस किसका चलेगा जादू ? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

admin

Leave a Comment