COVID 19 New Variant : देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस संक्रमित मरीज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय हेल्थ

COVID 19 New Variant : देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं।थाईलैंड और सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बताया है कि भारत में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। वहीं मंगलवार को पुडुचेरी में 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक वी. रविचंद्रन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है। इसमें कहा गया है कि पिछले सप्ताह 12 लोग संक्रमित पाए गए।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। विभाग ने सामान्य सर्दी, इन्फ्लूएंजा जैसी स्थिति और गंभीर श्वसन संक्रमण सहित अन्य संक्रमण के आंकड़ों की भी समीक्षा की है।

किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज


बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक कोविड 19 के 164 मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को देश भर में 257 सक्रिय मामले थे। राज्यवार स्थिति की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 69 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नए मामले, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मामले सामने आए। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है।

Related posts

तवांग के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब

admin

मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली में यमुना सफाई वाले बयान पर भाजपा के बाद कुमार विश्वास ने भी कसा तंज

admin

दिल्ली में आज सियासी पारा गरम, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस हुंकार, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए

admin

Leave a Comment