यहां देखें वीडियो 👇
अभी तक आपने सुना होगा किसी कार्यक्रम या कहीं भीड़ वाले स्थान पर व्यवस्थाएं बिगड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। लेकिन अब हवा में उड़ते विमानों में भी अफरा-तफरी और दहशत शुरू हो गई है। आज हम चर्चा करेंगे हवाई जहाज में सफर को लेकर। जिस व्यक्ति ने अगर विमान में हवाई सफर नहीं किया है वह जरूर सोचता होगा कि जहाज में यात्रा करना कितना रोमांचक और मजेदार रहता होगा, हालांकि यह सही भी है। लेकिन हाल के समय में एयरपोर्ट्स और विमान के अंदर यात्रियों की अचानक बढ़ी भीड़ भी डराने के साथ चिंता भी बढ़ाने लगी है। पहले आपको बताते हैं एयरपोर्ट्स पर भीड़ को लेकर यात्रियों की परेशानी। बात कर रहे हैं राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की। कई दिनों से इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की वजह से व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई थी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद करीब 7 दिन पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अचानक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

सिंधिया के पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं में कुछ सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी भारी भीड़ और अफरा-तफरी कम नहीं हुई है। अब बात करते हैं विमान में सफर को लेकर। हवाई जहाज में भी कुछ वर्षों से यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जब भारी भीड़ उमड़ती है तो जाहिर है अफरा-तफरी और घटनाओं को भी जन्म देती है। 2 दिन पहले यानी मंगलवार, 27 दिसंबर को थाईलैंड की विमानन कंपनी थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान राजधानी बैंकॉक से भारत आ रही थी। जब विमान भारत आ रहा था तो जाहिर बात है उसमें अधिकांश भारतीय ही सवार थे।

विमान जब हवा में पूरी तरह रफ्तार भर रहा था तब भारतीय यात्रियों ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। छोटी सी बात पर हवाई जहाज में यात्रा कर रहे कई युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी। काफी देर तक यह लोग उसे पीटते रहे और विमान में गुंडागर्दी करते रहे। इस मारपीट का वीडियो सफर कर रहे एक दूसरे यात्री ने अपने फोन से शूट किया। हालांकि अभी इस मारपीट का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन इन भारतीयों ने देश की छवि जरूर खराब कर दी है। इस विमान में हुई मारपीट का वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद इन आरोपी युवकों पर यूजर्स खूब गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर हवाई जहाज में मारपीट करने वाले लोगों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन आरोपियों को विमान के भारत पहुंचने पर सजा जरूर मिली होगी।