कोरोना टीका : बूस्टर डोज लेने वालों को नेजल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, यह है इसकी वजह - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

कोरोना टीका : बूस्टर डोज लेने वालों को नेजल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, यह है इसकी वजह

देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए पिछले दिनों नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। तभी से लोगों के मन में सवाल था इस नेजल वैक्सीन को क्या बूस्टर डोज लगाने वाले भी ले सकते हैं या नहीं ? अब कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है।
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को पिछले हफ्ते भारत के COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। प्राइवेट अस्पतालों को भारत बायोटेक की एक खुराक 800 रुपये की मिलेगी, इसके अलावा इस पर 5 प्रतिशत GST भी लगेगा। वहीं, सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन की कीमत 325 रुपये तय की गई है। हालांकि फिलहाल यह वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट सेंटर्स पर ही मिलेगी। इन सबके बीच देश के वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख ने मंगलवार को बताया कि यह नेजल वैक्सीन उन लोगों को नहीं लगायी जा सकती जिन्होंने बूस्टर डोज ली है। देश के वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा ने बताया कि यह इंट्रानेजल वैक्सीन पहले बूस्टर डोज के रूप में लगाई जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही बूस्टर डोज मिल चुकी है तो उसे नेजल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक प्रीकॉशनरी डोज (Precaution Dose) नहीं ली है।

Related posts

Congress 85th Plenary session : रायपुर महाधिवेशन में कांग्रेस का नया नारा ‘सेवा-संघर्ष और बलिदान सबसे पहले हिंदुस्तान’, खड़गे, सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

admin

सुप्रीम कोर्ट के बाद अब कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, जानिए क्या है यह सर्कुलर लेटर 

admin

पलटा फैसला: आधार कार्ड को लेकर जारी की गई एडवाइजरी सरकार ने 24 घंटे में वापस ली, अब दी नई सलाह

admin

Leave a Comment