मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता देश विदेशों में लगातार बढ़ती जा रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा देश के किसी भी शहर में होती है वहां पर लाखों की संख्या में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। देश के साथ विदेशों में भी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले कथावाचक शास्त्री ब्रिटेन में भी भागवत कथा सुना कर आए हैं। शनिवार को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत किया।
बागेश्वरधाम के कथावाचक पं.धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ ने कथावाचक की आरती उतारी। कमल नाथ हाथ जोड़े खड़े रहे। कथावाचक शास्त्री इमलीखेड़ा चौराहा स्थित सीआइआइ स्किल डेवलपमेंट सेंटर एफडीडीआइ और कमल नाथ के निवास स्थल शिकारपुर पहुंचे थे। इसके बाद वे कथावाचन के लिए सिमरिया के हनुमान मंदिर जाते समय भारी भीड़ में जाम में फंस गए थे। पुलिस ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला और कथास्थल तक पहुंचाया। शनिवार से लेकर 7 अगस्त सोमवार तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी और रविवार को यहां बाबा का दिव्य दरबार लगेगा ।
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- हमारा सौभाग्य है छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर आपके चरण स्पर्श हुए गुरुदेव। धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार स्थल की ओर जाते हुए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े थे और उन पर फूल बरसाए। धीरेंद्र शास्त्री ने अपना प्रवचन शुरू करने से पहले कहा, ‘कमलनाथ ने फरवरी में छतरपुर में मेरे गृह स्थान बागेश्वर धाम में मुझसे मुलाकात की थी और मुझे भगवान हनुमान के दर्शन के लिए सिमरिया गांव में आमंत्रित किया था। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में पूरा छिंदवाड़ा शहर उनके पोस्टरों से पटा पड़ा है। कमलनाथ और नकुलनाथ के फोटो के साथ कमलनाथ द्वारा बनवाई गयी 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का फोटो भी है।
कथा शुरू होने से पहले कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत है। हमारा सौभाग्य है कि शास्त्री जी ने छिंदवाड़ा की धरती में अपना पांव रखा।
भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है। महाराज शास्त्री जी उसके प्रतीक हैं। हमारे आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं। आप में आध्यात्मिक शक्ति के लक्षण हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार काफी रोमांचक जंग होने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।