Himachal pardesh Congress manifesto release : हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, प्रदेश की जनता से यह किए वादे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal pardesh Congress manifesto release : हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, प्रदेश की जनता से यह किए वादे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज शिमला में अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है। इस मौके पर राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। आइए जानते हैं कांग्रेस पार्टी के जारी किए गए घोषणापत्र में क्या-क्या वायदे किए गए हैं। कांग्रेस ने इसे प्रतिज्ञा पत्र का नाम दिया है।



कांग्रेस का जारी किया गया मेनिफेस्टो इस प्रकार है–


एक लाख सरकारी नौकरियां देने का फैसला मंत्रिमंडल की पहली बठक में लिया जाएगा। जयराम सरकार के राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे। 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय में एक ‘शक्ति विभाग’ बनाएंगे जो विशेष रूप से महिला स्व-सहायता समहूों के साथ काम करेगा। हर विधानसभा में 10 करोड़ रुपयों यानी पूरे प्रदेश में 680 करोड़ रुपयों के युवा स्टार्ट-अप फंड की स्थापना की जाएगी। इससे अपना उद्योग या कारोबार स्थापित करने वाले युवाओं को शून्य प्रतिशत ब्याज पर धन उपलब्ध हो सकेगा। वद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी. 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को विशेष सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी। सरकार के गठन के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) लागू करेंगे। ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनाने के लिए अभी ग्रामीणों को गिफ़्ट-डीड बनाकर देना पड़ता है. कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण काननू लागूकर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान करेगी।




हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यूनिट का हिसाब इस तरह से रखा जाएगा कि ज्यादा खपत करने वालों को भी इस छूट का लाभ मिल सके। इससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रति माह कुछ बचत हो सकेगी जिससे वे महंगाई से लड़ सकेंगे।



कांग्रेस की सरकार कृषि एवं बागवानी आयोग का गठन करेगी, जिसमें किसानों और बागवानों को आयोग की सलाह पर हर कैटेगरी के सेब के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा. इससे कम दाम पर किसी को भी सेब खरीदने पर रोक लगा दी जाएगी, चाहे वह अडानी की कंपनी ही क्यों ना हो।



हर पशुपालक से हर दिन दस किलो दूध सरकार की ओर से खरीदा जाएगा। इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या भी कम होगी।
पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। इस गोबर से वर्मी कंपोस्ट में बदलने के लिए पंचायत के स्तर पर व्यवस्था बनाई जाएगी।


गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्मार्ट विलेज’ परियोजना शुरू की जाएगी। इन गावों में पर्यटन की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगीं। टैक्सी सेवाएं पर्यटन का अभिन्न अंग हैं। कांग्रेस सरकार टैक्सी व्यवसाय में आने वाले युवाओं के लिए कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाने से लेकर बीमा योजना लागू करने जैसी नई योजनाएं लाएगी।

हर निर्वाचन क्षेत्र में चार अग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों, विशषकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण अग्रेजी शिक्षा प्रदान करना है, ताकि हमारे बच्चे वश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। सभी स्तर के स्कूलों में पांच हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।

Related posts

Viral video : विद्यार्थियों के साथ डांस-डांस : स्कूल में पढ़ाने पहुंची टीचर साड़ी पहनकर ही लगाने लगी “ठुमके”, बच्चे भी करने लगे डांस, अभिभावक हुए नाराज, देखें वीडियो

admin

9 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

7 जनवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment