(Pm modi big announcement) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बड़ा एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि डेढ़ साल में 10 लाख भर्तियां की जाएंगी। इन लोगों को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम मिलेगा। प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। लिखा गया कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्तियां करेगी। जब इसकी जानकारी कांग्रेस को हुई तो उसने भाजपा सरकार को घेरने पर देर नहीं लगाई।
राजधानी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अभी हाल ही में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव जीत कर आए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। पीएमओ द्वारा ट्वीट करने के बाद भी कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए। सुरजेवाला ने कहा कि इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। बीते 50 साल के हिसाब से बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रुपया 75 साल की अपनी सबसे कम कीमत पर है। पीएम ट्विटर ट्विटर खेलकर कब तक इन बातों से ध्यान हटाएंगे।