Congress Rahul Gandhi House Shift : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब राजधानी दिल्ली में इस नए आवास में रहेंगे, पुराने बंगले 12 तुगलक रोड से सामान होने लगा शिफ्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Congress Rahul Gandhi House Shift : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब राजधानी दिल्ली में इस नए आवास में रहेंगे, पुराने बंगले 12 तुगलक रोड से सामान होने लगा शिफ्ट

(Congress Rahul Gandhi New Banglow House Shift Mother Sonia Gandhi 10 Janpath) गुजरात की सूरत सेशंस कोर्ट ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी सांसदी भी चली गई थी। लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी दिल्ली स्थित 12 तुगलक रोड सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया था।संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता के दो दिन बाद लोकसभा हाउसिंग पैनल ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था। कांग्रेस नेता 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे थे. 2004 में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्हें यह बंगला आवंटित किया गया था।

Sonia Gandhi house 10 Janpath

उन्होंने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव मोहित राजन को पत्र लिखकर कहा कि 12, तुगलक लेन में मेरे आवास को रद्द करने के संबंध में 27 मार्च 2023 के आपके पत्र के लिए धन्यवाद। राहुल गांधी ने कहा था कि पिछले चार कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में, ये लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताए अपने समय की सुखद यादों का श्रेय देता हूं। अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना, मैं निश्चित रूप से आपके आदेश का पालन करूंगा। तभी से दिल्ली में राहुल गांधी के नए आवास के लिए तलाश शुरू हो गई थी। आखिरकार आज राहुल गांधी ने फैसला किया है कि अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर रहेंगे। राहुल गांधी सरकारी बंगला छोड़ने के बाद सोनिया गांधी के घर (10 जनपथ) शिफ्ट होंगे। बुधवार को राहुल का सामान भी 10 जनपथ शिफ्ट किया जाने लगा है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। आपराधिक मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट से उन्हें दो साल की सजा मिली थी, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई।

Related posts

Dhirendra Shastri brother shaligram arrest : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई गिरफ्तार, 9 दिन पहले पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

admin

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो और नेता ने भाजपा का थामा दामन

admin

Asian badminton championship 2023 : एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप मेंस डबल्स में भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे

admin

Leave a Comment