समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और अखिलेश यादव के बीच दूरियां अब बहुत बढ़ चुकी हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम खान समाजवादी पार्टी के लिए बड़े संकेत देने लगे हैं। रविवार को लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे थे । लेकिन आजम ने सपा विधायक मेहरोत्रा से मिलने से इंकार कर दिया । आजम की लगातार बढ़ती नाराजगी अखिलेश यादव के लिए शुभ संकेत नहीं है। वहीं आज सुबह जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन सीतापुर जेल पहुंचे तो अंदर से आजम खान ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को भागवत गीता भेंट की। मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आजम खान बहुत नाराज चल रहे हैं और वे समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता से मिलना नहीं चाहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णन ने कहा कि सपा ने आजम खान को निराश किया है, किसी ने उनको लेकर कोई आवाज नहीं उठाई है। प्रमोद ने बताया कि आजम खान ने उनसे कहा कि जो समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह के साथ किया, वही मेरे साथ किया। कृष्णन का इशारा सीधे तौर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ था।