(Congress CWC meeting 19 October election permanent president) : रविवार दोपहर करीब 4 बजे कांग्रेस पार्टी की वर्चुअल माध्यम से वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर फैसला हुआ है। काफी समय से कांग्रेस में एक “स्थाई अध्यक्ष” को लेकर पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं। 2 दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद इस्तीफा देने के बाद यह बैठक आयोजित हुई। “आज हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 22 सितंबर को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी”। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी दी। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकेगा, केवल हमारी पार्टी में यह लोकतंत्र है। उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी को ही पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए। गहलोत के बाद राज्यसभा के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, राहुल गांधी को ही कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, क्योंकि उनमें पार्टी को संकट से उबारने की क्षमता है। वहीं यह भी चर्चा है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। एएनआई से बात करते हुए खड़गे ने कहा, आज कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई है। मेरी अपनी निजी राय है और यह सभी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को इस समय में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी अकेले हैं जो कांग्रेस को उठा सकते हैं। वह पार्टी को एकजुट और मजबूत कर सकते हैं। केवल उनके पास भारत जोड़ी कार्यक्रम में भी लोगों को इकट्ठा करने की क्षमता है। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे काफी समय से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए लगातार अपनी बात कहते आ रहे हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, एकनाथ खड़गे और आनंद शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं विदेश इलाज कराने कराने गईं सोनिया गांधी और प्रियंका वर्चुअल के माध्यम से कार्य समिति की बैठक में जुड़ीं ।