Gujarat assembly election Congress : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Gujarat assembly election Congress : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट

(Gujarat assembly election Congress 46 candidates name announced second list release) : गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। इसके बाद कांग्रेस ने भी गुजरात चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इस लिस्ट में अंजर, गांधीधाम, दीसा, खेरालु सहित कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया था। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कांग्रेस पार्टी ने अंजर विधानसभा सीट के लिए रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम के लिए भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजयभाई गोवाभाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेशभाई एम देसाई, कादी सीट पर परमार प्रवीणभाई को उम्मीदवार बनाया है। हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेशकुमार को प्रत्याशी बनाया है। अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है इसके अलावा राजकोट साउथ से हितेशभाई एम वोरा, राजकोट रूरल से सुरेशभाई कर्शणभाई भथवार को उम्मीदवार बनाया है। जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जड़ेजा को टिकट दिया है। वहीं पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया को प्रत्याशी बनाया गया है।

Related posts

Video : भारत जोड़ो यात्रा में आज सुबह चाय पीने के लिए “मची भगदड़” में दिग्विजय सिंह लड़खड़ा कर गिरे, कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से नाराज हुए पूर्व सीएम, देखें वीडियो

admin

बंपर फेरबदल : केंद्र सरकार ने 81 आईएएस और आईपीएस अफसरों के किए तबादले, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment