कोचिंग संस्थानों की ओर से 1 अक्टूबर को होगा "डीजे डांडिया फेस्टिवल" का आयोजन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश मनोरंजन शिक्षा और रोज़गार

कोचिंग संस्थानों की ओर से 1 अक्टूबर को होगा “डीजे डांडिया फेस्टिवल” का आयोजन

इंदौर । नवरात्रि महोत्सव को लेकर शहर में उत्सव का माहोल है। महोत्सव की तैयारियो को लेकर संस्थाओं की तैयारिया प्रारम्भ हो गयी है। पत्रकार दामोदर विरमाल ने बताया कि शहर के कोचिंग संस्थान अभ्यास क्लासेस, टैलेंट एकेड़मी, भूपेन्द्र नीमा क्लासेस द्वारा बच्चों एवं उनके पालकों के लिए विशेष रूप से डीजे डांडिया फ़ेस्ट 2022 का एक दिवसीय भव्य आयोजन अमृत ग्रीन्स गार्डन,छोटा बांगदा रोड इंदौर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक मोनित गंगवाल, अरविंद सिंह व कुशाग्र सोनी, ने संयुक्त रूप से बताया की नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर 1 अक्टूबर को आयोजित एक दिवसीय डीजे डांडिया फेस्टिवल 2022 में प्रदेश के सुप्रसिद्ध लाइव बैंड ,शानदार ऑर्केस्ट्रा ,मुंबई से विशेष रूप से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए साउंड जो आपको गरबो की थाप पर थिरकने ओर भक्ति के लिए मजबूर कर दे, सुसज्जित डेकोरेशन व्यवस्था, स्टाल्स के माध्यम से इंदौर के अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आपके लिए लजीज व्यंजन, निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, सुसज्जित लाइट एवं डेकोरेशन, पारिवारिक माहौल में सिर्फ कपल एंट्री के साथ एक ऐसा माहौल जो इस आयोजन को कुछ खास बनाता है। इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल, फ़ीमेल, ग्रूप, नृत्य आदि विशेष आकर्षक पुरस्कार रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र नीमा,अर्पित सुराना ने बताया कि पारिवारिक रूप से आधारित आयोजन की तैयारियों को ले कर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

Drishyam 2 world wide box office collection huge : अभिनेता अजय देवगन की स्टारर फिल्म दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

admin

UP 4 IPS Officers Transfer : यूपी में योगी सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, शासनादेश जारी

admin

शपथ समारोह से पहले योगी ने इन विधायकों को टेलीफोन कर सीएम आवास बुलाया, कई संभावित चेहरे अभी लिस्ट में नदारद

admin

Leave a Comment