इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह और भ्रष्टाचार वाले अफसरों को लेकर बहुत सख्त रवैया अपना रखा है। कुछ महीनों में सीएम योगी ने कई आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था। अब एक बार फिर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) आईएएस अधिकारी अनिल कुमार पांडेय पर गाज गिर गई है। जितिन प्रसाद के ओएसडी पांडेय पर पिछले दिनों यूपी में हेल्थ और पीडब्ल्यूडी विभागों में किए तबादलों में दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद सीएम योगी ने ओएसडी अधिकारी अनिल कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है । इसके साथ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है। उनको तत्काल ही भारत सरकार की सेवा में वापस भेजा गया है। उनके खिलाफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता पाई गई थी। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए थे। अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद जितिन प्रसाद ने एक्शन लिया है। पांडेय केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति पर यूपी आए थे। चर्चा है कि जितिन प्रसाद ही उनको लेकर आए थे। अनिल कुमार पांडेय के खिलाफ करप्शन के भी आरोप हैं। इसे देखते हुए उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
previous post