4 साल सेना में भर्ती के विरोध में हो रही हिंसा के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

4 साल सेना में भर्ती के विरोध में हो रही हिंसा के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान

(Up agniveer violence cm Yogi big statement) मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ देश में युवाओं के लिए सेना में भर्ती अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी। ‌ 4 साल के लिए केंद्र सरकार की लॉन्च की गई अग्निवीर योजना का विरोध शुरू हो गया है। युवाओं का कहना है कि 4 साल बाद नौकरी से निकाले जाने पर बाद हम बेरोजगार हो जाएंगे। इसी को लेकर देश के कई राज्यों में युवा सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। बिहार से शुरू हुई प्रदर्शन की आंच 6 राज्यों तक पहुंच गई है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड हिमाचल तक विरोध हो रहे हैं। बिहार में दूसरे दिन भी कई जिलों में आगजनी हुई है, रेल मार्ग-सड़क मार्ग को रोका गया है। वहीं, आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। यहां रेलवे के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में नवादा बीजेपी कार्यालय में आगजनी घटना भी हुई है।

बिहार के बाद यह बवाल हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान तक फैल गया है। युवा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। स्कीम के विरोध में कई जगह आगजनी हुई है, रेल मार्ग-सड़क मार्ग को रोका गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, अलीगढ़ और गाजीपुर समेत आसपास क्षेत्रों में जबरदस्त हिंसा हुई है। ‌‌‌‌मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्काजाम कर दिया है।

सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई है। ऐसे ही उत्तराखंड के खटीमा में सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकालकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध किया। खटीमा मुख्य चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग की है। यूपी समेत कई राज्यों में सड़क पर की जा रही हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।

Related posts

हल्द्वानी में विकास कार्यों की बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को दी नसीहत, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

admin

VIDEO : यूपी की जिला अदालत में अचानक घुसे खूंखार तेंदुए ने वकीलों को दौड़ाया, वकील समेत कई लोगों पर हमला कर किया लहूलुहान, कोर्ट परिसर में मची भगदड़, देखें वीडियो

admin

UP Board Result Announced यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी, हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह और इंटर में महक जायसवाल रही प्रदेश टॉपर, देखें पूरा परीक्षा परिणाम

admin

Leave a Comment