सीएम योगी ने प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, एसपी भी बदले गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, एसपी भी बदले गए

(UP 11 IPS officers transfer) : उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का दौर जारी है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके शासनादेश भी जारी हो गए हैं। जारी की गई लिस्ट में बीके मौर्य डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं।वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी ट्राफिक बनाया गया है। एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाया गया है। फिलहाल उन्हें नई जगह पर नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्हें वेटिंग में रखा गया है। वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है‌। मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है। वहीं भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है। उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है। राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेनानायक पीएसी इटावा बनाया गया है। हिमांशु कुमार को इटावा से सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। शालिनी सेननायक मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजी गईं हैं। एडीजी एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है। अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है ।

Related posts

प्रियंका गांधी भी नहीं मना पाईं, यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस के यह नेता आज करेंगे सपा की सदस्यता ग्रहण

admin

वित्तीय अनियमितताओं पर कार्रवाई : श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को किया गया निलंबित, कृष्ण पाल को दिया गया कार्यवाहक चार्ज

admin

पीएम मोदी आज फिर यूपी के दौरे पर, इस जिले में करेंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ

admin

Leave a Comment