उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे के बाद राजधानी लखनऊ लौट आए हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी एनडीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में मौजूद रहे। उसके बाद सीएम योगी ने यूपी के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवहन, पर्यटन समेत कई मुद्दों पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की। बृज क्षेत्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की । ब्रज चौरासी कोस परियोजना,ब्रज तीर्थ पथ परियोजना,गोवर्धन कनेक्ट परियोजना पर नितिन गडकरी से बात हुई।
