उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर मांग की जा रही थी। आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण बोर्ड गठन करने के लिए हरी झंडी दे दी है। देश में यूपी पहला राज्य होगा जहां धर्म क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड होगा। अब बुजुर्ग, पुरोहितों, साधु-संतों और पुजारियों के लिए कई फायदे होंगे। जिससे उनके हितों को लेकर पहल हो सके और उन्होंने स्वास्थ्य, बीमा और मूलभूत सुविधाएं दी जा सकें। बता दें कि इसकी घोषणा भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भी की थी।