उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में योगी सरकार ने 21 महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालय खोलने की इजाजत दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। इन विश्वविद्यालयों में वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग जल्द इन्हें आशय पत्र जारी करेगा और फिर इनका निर्माण शुरू होगा। इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया, नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।