मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में गौशाला में कई गायों की सेवा करते थे। लेकिन साल 2017 में मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले योगी अब व्यस्तता की वजह से गौशाला कम आ पाते हैं। आज भी गोरखनाथ मंदिर में गौशाला में गायों को सीएम योगी नाम लेकर बुलाते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी जब गोरखपुर पहुंचते हैं तो गौशाला में जाना नहीं भूलते । आज सुबह सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला में पहुंचे। यहां पर नाराज नंदी को पहले दुलार किया। “दुलारते हुए हुए सीएम योगी ने कहा, नंदी क्या है, अकेले है इसलिए है रे, अरे काहे नाराज है रे“। पास में ही खड़े गौ सेवक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नंदी के सींग पर तेल लगाने के लिए आदेश दिए’। मुख्यमंत्री योगी का नंदी से बात करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।