सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य काफी समय बाद इस अंदाज में मिले - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य काफी समय बाद इस अंदाज में मिले

आज काफी समय के बाद राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आपस में खूब खुलकर हंसी मजाक किया। सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गले में जय श्रीराम लिखा अंगवस्त्रम पहनाया। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेता एक बार फिर से करीब आ गए हैं। आज लखनऊ में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सौहार्द्र पूर्ण माहौल में खूब बातें करते हुए दिखाई दिए। 20 जून को होने वाले यूपी एमएलसी चुनाव के लिए आज नामांकन करने की आखिरी तारीख थी। ‌ बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए यूपी में सात मंत्रियों को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया हैं। इनमें से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी पहले से ही एमएलसी रहे हैं और योगी सरकार में भी मंत्री रहे हैं। दयाशंकर मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आजाद पहली बार योगी सरकार में मंत्री बने है। इनके अलावा बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा ने भी नामांकन किया। यह सभी नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से विधान भवन के सेंट्रल हाल में इन सभी के नामांकन करने पहुंचे। इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो जाएगा। इसी तरह चार सीटों पर समाजवादी पार्टी भी आसानी से जीत जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उनके स्थान पर उनके प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

Related posts

सपा में हलचल: भाजपा के एजेंडे का समर्थन करने और चाचा शिवपाल के बगावती तेवरों से परेशान अखिलेश मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे

admin

संचारी रोग नियंत्रण के लिए रैली निकाल कर किया जागरूक

admin

यूपी में योगी सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Leave a Comment