यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफल राजनीति के साथ पशु प्रेमी भी हैं। सीएम योगी ने अपने गृह नगर गोरखपुर में कई पशुओं को पाल रखा है। मुख्यमंत्री योगी जब जब गोरखपुर जाते हैं तब उनका पशु प्रेम देखने को मिलता है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिल्ली, बंदर, गाय, गैंडा गोलू कुत्ता, से बात करते हुए दिखाई दिए थे। कुछ दिनों पहले सीएम योगी जब गोरखपुर गए थे तब उन्होंने अपनी गोद में एक बिल्ली को भी बैठा रखी थी। इससे पहले भी सीएम योगी ने गोरखपुर चिड़ियाघर में तंदुए के शावक को गोद में उठाकर दूध पिलाया था। जबकि, गोद में बंदर लिए काम करना और चिता को दूध पिलाते हुए भी उनकी तस्वीर पहले सामने आ चुकी है। वहीं गोरखपुर चिड़ियाघर में एक नाराज नंदी को भी मनाते हुए नजर आए थे। नाराज नंदी से सीएम योगी ने कहा था- “काहे नाराज है रे, अकेला है इसलिए नाराज है”।
मुख्यमंत्री का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहा। अब एक बार फिर पिछले दिनों गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी एक बल्ली से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी सीएम सोफे पर बैठी एक बिल्ली से पूछ रहे हैं,”क्या कुछ खाएगी?” इस बात को कई बार दोहराते हैं, वहीं सोफे पर बैठी बिल्ली उन्हें खूब ध्यान से देख रही है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि योगी आदित्यनाथ और बिल्ली के बीच का प्रेम देखते ही बनता है। सीएम योगी और इस बिल्ली की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर को वायरल हो रहा है।