मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिला। आसमान से मूसलाधार बारिश बरस रही थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उत्साह और जज़्बे को यह बारिश तनिक भी कम नहीं कर सकी। बारिश की बूंदों से भीगते हुए, हाथ में तिरंगा थामे, मुख्यमंत्री ने पूरे जोश के साथ राष्ट्रध्वज फहराया। भीगी धरती, बारिश में झूमते सुर और आसमान में लहराता तिरंगा ।
यह नज़ारा प्रदेशवासियों के दिलों में लंबे समय तक याद रहेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि प्रदेश के युवाओं और शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में 1700 नई भर्तियां की जाएंगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह खबर सुनकर समारोह में मौजूद युवा वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिक्षक वर्ग के लिए मुख्यमंत्री ने एक और राहत भरी घोषणा की । अब बीच शैक्षणिक सत्र में किसी भी शिक्षक का रिटायरमेंट नहीं होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि विद्यार्थियों को सत्र के दौरान शिक्षक बदलने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रदेश में शिक्षा और रोजगार को मजबूत आधार देना है। युवाओं को अवसर और शिक्षकों को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिमाचल के विकास के लिए पारदर्शिता, मेहनत और जनभागीदारी के साथ काम जारी रहेगा।
बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री का तिरंगा फहराना और उसके बाद दोहरी खुशखबरी सुनाना, इस स्वतंत्रता दिवस को प्रदेश के लोगों के लिए खास और यादगार बना गया। यह दिन हिमाचल के इतिहास में एक ऐसे पल के रूप में दर्ज हो गया, जब मूसलाधार बारिश भी देशभक्ति और सेवा के संकल्प को भिगो नहीं सकी।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें



