पंजाब में सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, सरकार आने पर राज्य की महिलाओं को देंगे हर माह एक हजार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

पंजाब में सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, सरकार आने पर राज्य की महिलाओं को देंगे हर माह एक हजार


पंजाब के मोगा में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और एलान किया। उन्होंने मोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात तो हर दल करता है लेकिन कोई करता नहीं है। अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के खाते में हजार-हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को वृद्धा पेंशन मिल रही है उसके अलावा ये हजार रुपए मिलेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने चीनी सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है। मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है। पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 3 महीने में यह पंजाब का छठा दौरा था।

Related posts

Bihar Assembly Election Result बिहार विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती शुरू, चंद घंटे में ही मालूम होगा किसकी होगी सरकार, देशभर की लगी निगाहें

admin

GST COMPLAIN NUMBER जीएसटी का अगर फायदा नहीं मिल रहा है तो इन नंबरों पर करें शिकायत, सरकार ने जारी किए टोल फ्री नंबर

admin

Air India plane crash : उड़ान के 2 मिनट बाद ही आग का गोला बना एयर इंडिया का विमान, मैप से समझे कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा

admin

Leave a Comment