उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के विरोध-प्रदर्शन को शांत करने में सीएम धामी की सूझबूझ के साथ तीन बड़ी वजह रही - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के विरोध-प्रदर्शन को शांत करने में सीएम धामी की सूझबूझ के साथ तीन बड़ी वजह रही

तीन दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवकों प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन तीसरे दिन यानी आज शनिवार को युवकों का प्रदर्शन खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि बेरोजगार युवकों के प्रदर्शन के दौरान ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आनन-फानन में राज्य में नकल विरोधी कानून लागू कर दिया। दूसरी कल रविवार को उत्तराखंड में पटवारी की परीक्षा होना भी वरदान साबित हुआ। तीसरी बात सीएम धामी ने आज अपने आवास पर बेरोजगार संघ युवकों को बुलाकर मुलाकात की और उनकी मांग पर हर संभव विचार करने का आश्वासन भी दिया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार निष्पक्ष, नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून उत्तराखंड राज्य में लागू हो गया है। कल होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए समस्त तैयारियांं पूर्ण कर ली गई हैं। बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने भी राज्य में सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किए जाने की पहल की भी उन्होंने सराहना की। सीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे हजारों युवा भी शांत हो चले हैं। हालांकि बेरोजगार युवकों का गुस्सा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वे अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे। अधिकतर छात्र रविवार को होने वाली पटवारी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने यहां पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। करीब 40 बसों को मंगाया गया, जिसके बाद युवाओं को उनके परीक्षा केंद्रों के लिए बसों से रवाना किया गया। हालांकि कुछ छात्र शहीद स्मारक पर अब भी बने हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या अब पहले से काफी कम हो गई है। अब कई छात्र अपनी परीक्षाओं को देखते हुए यहां से जा चुके हैं और रविवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों में उनका पहुंचना शुरू हो गया है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि परिवहन विभाग की बसों में युवाओं का परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए मुफ्त सफर रखा जाएगा और इस दौरान छात्र बिना किराया दिए अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे। वहीं दूसरी ओर राज्य लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले में एसआइटी ने संजीव दुबे के दो भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पटवारी भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

admin

बाबा बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, देखें वीडियो

admin

Mocha Biggest Cyclone चक्रवात : अब देश में तेजी से बढ़ रहा “मोचा” तूफान, दिल्ली से लेकर मुंबई तक बदलेगा मौसम, उड़ीसा-बंगाल में हाई अलर्ट

admin

Leave a Comment