धराली त्रासदी के बाद सीएम धामी का बड़ा फैसला,उत्तराखंड में आपदा जोन में आने वाले क्षेत्रों में नहीं होगा कोई निर्माण कार्य, नदी-नालों के किनारे पर भी लगाई गई रोक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

धराली त्रासदी के बाद सीएम धामी का बड़ा फैसला,उत्तराखंड में आपदा जोन में आने वाले क्षेत्रों में नहीं होगा कोई निर्माण कार्य, नदी-नालों के किनारे पर भी लगाई गई रोक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश



उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज, एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए, ताकि संभावित खतरे से पहले ही सतर्कता बरती जा सके।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर किसी भी प्रकार की नई बसावट या नए निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों और नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार का सरकारी या निजी निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं तथा इनके क्रियान्वयन की नियमित निगरानी की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक  ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

Related posts

देहरादून में नाराज तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने को लेकर सड़क पर उतरे, किया विरोध

admin

पांच राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर

admin

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुटा

admin

Leave a Comment