14 जुलाई से सावन महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो गई। हर रोज हजारों शिव भक्त हरिद्वार हर की पैड़ी से कांवड़ लेने आ रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में कांवड़ियों के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के ओम पुल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने न केवल अपने हाथों से कांवड़ियों के पैर धोए बल्कि, उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर अंग वस्त्र भी प्रदान किया। सीएम धामी का यह भाव देख कांवड़िए भी गदगद नजर आए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी शिव भक्त हूं। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 2 साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। जिसे लेकर शिव भक्तों में भारी उल्लास छाया हुआ है। हरिद्वार में दूर-दूर से हर साल कांवड़िए गंगाजल लेने आते हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की है।