कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच बजरंगबली को लेकर जारी सियासी जंग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार 5 मई को सीएम धामी ने कांग्रेस पर तंज किया कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण कांग्रेसियों को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने एक वर्ग विशेष का वोट लेने के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई। वह प्रदेश भर में कांग्रेस के हनुमान चालीसा का पाठ करने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

