लंदन पहुंचे सीएम धामी प्रवासियों के साथ झूमे - Daily Lok Manch CM Dhami reached London and danced with the migrants.
July 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

लंदन पहुंचे सीएम धामी प्रवासियों के साथ झूमे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुंचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय और लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों ने भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंदन में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों की ओर से गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कम धामी भी उत्तराखंड के प्रवासियों के साथ झूमे । स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखंड के लोगों का आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा लंदन में उत्तराखंड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखंड का छोटा यूके बसता है। उत्तराखंडियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। इसके साथ ही उत्तराखंड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखंड से जुड़ी हुई है।

Related posts

ब्रेकिंग: सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, डेढ़ महीने पहले बनाए गए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा

admin

7 Assembly seats Bypolls Result 2023 : छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे, वोटों की गिनती शुरू

admin

होली को लेकर किया बदलाव, उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में ही कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक जारी की संशोधित डेटशीट

admin

Leave a Comment