उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में अपने सरकारी निवास स्थान पर बॉलीवुड के दो प्रसिद्ध गायक कलाकारों से भेंट की। मंगलवार को सीएम धामी जुबिन नौटियाल और कैलाश खेर से मुलाकात की। बता दें कि जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में चकराता विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने उन्हें हरा दिया। इन दोनों गायक कलाकारों की मुलाकात पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री आवास में भाजपा नेता श्री रामशरण नौटियाल जी एवं उनके सुपुत्र बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक श्री Jubin Nautiyal जी ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुझे पुनः मुख्य सेवक बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज मुख्यमंत्री आवास में पद्मश्री से अलंकृत प्रसिद्ध गायक श्री कैलाश खेर जी ने भेंट की। इस दौरान उनसे बाबा केदारनाथ धाम यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
