UKSSSC : पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से सीएम धामी ने की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

UKSSSC : पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से सीएम धामी ने की मुलाकात

देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर मन की किसी तरह का संदेश है तो उसे निश्चित तौर पर दूर किया जाएगा। इसी बीच, मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच कराने का भरोसा दिया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसटी) का पेपर लीक मामले में छात्र कई दिन से धरने पर बैठे थे। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा, “मैं आपकी तकलीफ समझ सकता हूं। आपके प्रदर्शन के दौरान मुझे एक-एक दिन भारी लग रहा था। गर्मी में आंदोलन करना कठिन है, मैंने इस परेशानी को महसूस किया। इसलिए मैं खुद आप लोगों के पास आया हूं।”

उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी आश्वस्त किया कि जो भी शंका-समाधान है, वह किया जाएगा। मेरा संकल्प है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो। मैंने इस संकल्प के साथ लगातार काम किया है।”

इस संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन का वाकया बताया। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि छात्र जब पढ़ाई पूरी करके भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं तो उनके कई तरह के सपने होते हैं। उनके सामने भविष्य को लेकर एक विजन होता है। अगर वह विजन आशा के अनुरूप आगे नहीं बढ़ता है तो निश्चित रूप से युवाओं में जोश होता है। मैंने आप सभी की तरह बचपन से ही बहुत सामान्य परिस्थितियां देखी हैं। छात्र जीवन में मैंने सहयोगियों के साथ काम किया है। नौजवानों के बीच काम किया है।”

सीएम धामी ने यह भी कहा कि हमारा सभी का परिवेश एक जैसा है। सभी छात्र छात्राओं के मन में यही रहता है कि हमें पढ़ाई के बाद नौकरी में जाना है। हमारे यहां फौज में जाने का भी कल्चर रहा है। उत्तराखंड में हर परिवार से कोई न कोई फौज में जरूरत होता है।

इस बीच, प्रदर्शनकारी छात्रों की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखी गईं और एक भी ज्ञापन दिया। मौके पर ही मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को माना और सीबीआई जांच का आश्वासन दिया।

Related posts

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में रिक्त 402 पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा, आदेश जारी

admin

Uttarakhand Nanital Bus Accident  : उत्तराखंड में रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी चार लोगों की मौत, कई घायल

admin

Kedarnath temple Ban Plastic Use : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं को धोने में मिलेगा प्रसाद, प्लास्टिक के उपयोग पर लगी रोक

admin

Leave a Comment