दिल्ली दौरे के दूसरे दिन बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किसाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए। सीएम धामी ने शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। राज्य में आपदा प्रबंधन और पुलिस आधुनिकीकरण की सुदृढ़ता पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के कई मुद्दों पर गंभीर मंथन भी हुआ। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है।
next post