सीएम धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार, 11 मार्च को कई नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री एनडीएमए की बैठक में शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से भी मुलाकात की। हालांकि, यह मुलाकात कई मायने में बेहद खास बताई जा रही है। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में सीएम धामी और अनिल बलूनी के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से उत्तराखंड में ऊर्जा संकट को लेकर चर्चा की। ‌सीएम धामी ने मार्च-2023 के लिए उत्तराखंड को केन्द्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा पर्यावरणीय कारणों से राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में विलम्ब अथवा इनके माननीय न्यायालयों में विचाराधीन होने के फलस्वरूप विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता में कमी है। प्रदेश में बेस लोड के लिए तापीय विद्युत गृह का उपलब्ध न होने, बीती शीत ऋतु में कम वर्षा एवं बर्फबारी के फलस्वरूव अभी से ही नदियों में कम जलस्तर के फलरूवरूव प्रदेश के जलविद्युत उत्पादन में कमी हुई है। सीएम धामी ने बताया उत्तराखण्ड में विद्युत मांग एवं उपलब्धता में वर्ष 2023-24 में औसतन 400 मेगावाट का अन्तर अनुमानित है। इससे पहले सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा-आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से भेंट की तथा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों तथा सांगठनिक विषयों पर चर्चा हुई। आदरणीय अध्यक्ष जी को अप्रैल माह से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित भी किया। वहीं आज नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के गौरव, कीर्ति चक्र से सम्मानित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी से भेंट की। इस दौरान उनसे विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

Related posts

भयंकर गर्मी मारे डाल रही, बाकी कसर बिजली पूरा कर रही, 12 राज्यों में इस वजह से बत्ती का हुआ मीटर डाउन

admin

Uttarakhand : बॉर्डर-2 की शूटिंग करने उत्तराखंड आए अभिनेता सनी देओल से सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुलाकात की

admin

Uttarakhand Cabinet Meeting 3 May 2023 : धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला लिया गया

admin

Leave a Comment