सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड पर्यटन राष्ट्रीय

सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की

पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे। यहां अपने प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। ‌ बैठक में मानसखंड कॉरिडोर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। इसके अलावा पर्यटन के जुड़े कई अन्य मुद्दों पर दोनों ने बातचीत की।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से मानसखंड कॉरिडोर की स्थापना पर काम कर रहे हैं, जिसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ चर्चा हुई। वहीं पहले चरण में दो प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं, जिनमें से एक कुमाऊं क्षेत्र की आदि कैलाश यात्रा और दूसरा गढ़वाल का माणा गांव का प्रोजेक्ट हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपनी सहमति दी है।

Related posts

धामी सरकार ने किया फैसला, उत्तराखंड में सभी पुलों का किया जाएगा सेफ्टी ऑडिट, शासनादेश जारी

admin

यूपी कैडर के आईएएस ऑफिसर को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी

admin

सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 नए बेड के ब्लॉक का किया शिलान्यास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

admin

Leave a Comment