पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे। यहां अपने प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। बैठक में मानसखंड कॉरिडोर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। इसके अलावा पर्यटन के जुड़े कई अन्य मुद्दों पर दोनों ने बातचीत की।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से मानसखंड कॉरिडोर की स्थापना पर काम कर रहे हैं, जिसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ चर्चा हुई। वहीं पहले चरण में दो प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं, जिनमें से एक कुमाऊं क्षेत्र की आदि कैलाश यात्रा और दूसरा गढ़वाल का माणा गांव का प्रोजेक्ट हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपनी सहमति दी है।