उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आज प्रदेश के 6 नए पुलिस थानों और 20 नई चौकियों का उद्घाटन किया। उनमें पौड़ी में थाना यमकेश्वर, टिहरी में थाना छाम, चमोली में थाना घाट, नैनीताल में थाना खनस्यूं और अल्मोड़ा में थाना देघाट एवं धौलछीना शामिल हैं। जिन 20 नई चौकियों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें देहरादून में लाखामंडल, पौड़ी में बीरोंखाल, टिहरी में गजा, कांडीखाल एवं चमियाला, चमोली में नौटी, नारायणबगड़ एवं उर्गम, रुद्रप्रयाग में चौपता एवं दुर्गाधार, उत्तरकाशी में सांकरी एवं धौंतरी, नैनीताल में औखलकांडा, धानाचूली, हेड़ाखाल एवं धारी, अल्मोड़ा में मजखाली, जागेश्वर एवं भौनखाल तथा चंपावत में बाराकोट शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये क्षेत्र अब राजस्व से पुलिस के पास आ गए है, पुलिस इन क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि शासन की ओर से जारी आदेशों के बाद पौड़ी के इन दोनों क्षेत्रों में पुलिस की जरूरत जताई जा रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि
आज सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से 6 नए पुलिस थाने एवं 20 नई पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। इन 6 थानों में 661 गाँव एवं 20 चौकियों में 696 गाँव सम्मिलित हैं। ये क्षेत्र पूर्व में राजस्व पुलिस के नियंत्रण में थे अब इनमें नियमित पुलिस की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व पुलिस के स्थान पर चरणबद्ध तरीके से नियमित पुलिस की व्यवस्था की जा रही है। राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर सुशासन से समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।
next post