लोगों की सेवा और अच्छा कार्य आपको एक न एक दिन सम्मान और पुरस्कार दिला ही देता है। हम बात कर रहे हैं इस साल आयोजित चार धाम यात्रा में चिकित्सकों ने श्रद्धालुओं की खूब देखभाल । सोमवार, 26 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर इन चिकित्सकों को सम्मानित किया है। बता दें कि सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर-हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिक्स सिग्मा की टीम ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को विशेष रूप से केदारनाथ में जिस प्रकार मेडिकल सेवाएं प्रदान की गई, यह सराहनीय प्रयास है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की स्वास्थ्य टीम द्वारा सरकार को जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उसके लिए उनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर ने यात्रा सीजन में 50 हजार से अधिक लोगों को सेवाएं दी, यह एक बड़ी उपलब्धि है।