सीएम धामी ने होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, कैबिनेट की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, कैबिनेट की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर

उत्तराखंड में कुछ ही महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौगातों का पिटारा खोल रखा है। आए दिन सीएम धामी बड़े फैसले करने में लगे हुए हैं। सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री धामी ने कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड के जवानों को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । उसके बाद मुख्यमंत्री ने एक दूसरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सौगात दी। सीएम धामी ने एलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो लाख की वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा महीने 20 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय डिजिटल तरीके से सीधे उनके खाते मे दिया जाएगा। इसके बाद शाम को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए मुहर भी लगा दी। अब आने वाले दिनों में होने जा रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान देवस्थानम बोर्ड भंग करने के विधानसभा पटल पर लाया जाएगा। इसके अलावा धामी सरकार ने पूर्व सैनिकों को 7वें पे कमीशन का लाभ दिए जाने पर भी मुहर लगाई । नजूल नीति में जमा पैसों के अनुसार ही अब लाभार्थियों को मालिकाना हक मिल सकेगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को दवाएं निशुल्क मिलेगी। वहीं पॉलिटेक्निक सेंटरों में संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने का भी फैसला लिय गया है। मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि अतिथि शिक्षकों को अब उनके मूल जनपदों में ही तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा मैदानी क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर जमीन वाले गरीब परिवारों को  100 रुपये में पेयजल कनेक्शन, हरिद्वार में छह माह तक प्रशासक नियुक्त होंगे, परिवहन निगम में चयनित 24 कर्मियों को दूसरे विभागों में करेंगे समायोजित, कार्बेट में कोरोना काल में बुकिंग के पैसे रिफंड होंगे, काशीपुर में इलेक्ट्रानिक पार्क बनेगा आदि फैसलों पर भी मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पारित किए।

Related posts

उत्तराखंड की महिला सरपंच कविता देवी और निकिता चौहान को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित, सीएम धामी ने दी बधाई

admin

इगास पर्व पर सीएम धामी ने “लखपति दीदी” योजना का किया शुभारंभ, डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति बनाने का रखा लक्ष्य

admin

हिमालय दिवस पर परमार्थ निकेतन में सीएम धामी ने हिमालय संरक्षण के लिए दिलाई शपथ, पुस्तक का किया विमोचन

admin

Leave a Comment