चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर धामी सरकार ने खास तैयारी की है। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। कपाट खुलने से पहले सरकार इन धामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बदरीनाथ, रुद्रनाथ एवं हेमकुंड साहिब यात्रा में निशुल्क मेडिकल सेवाएं देने के लिए रवाना किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी भी मौजूद थे।