छावला गैंगरेप के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी देने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार जताया है। सीएम धामी ने कहा कि देश की बेटी को न्याय दिलाने की दिशा में लिए गए फैसले के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवाद है। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे। बता दें कि इससे पहले छावला केस मामले में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की थी। अनिल बलूनी के इस कदम की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहना की है।