सीएम धामी ने 'आइडिया ग्रैंड चैलेंज' के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का किया एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने ‘आइडिया ग्रैंड चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का किया एलान


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी देहरादून में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित स्टार्ट अप ग्रैंड चैलेंज कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने स्टार्टअप उत्तराखंड नीति के बारे में मौजूद युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है व्यक्ति ताउम्र शिक्षा और ज्ञान ग्रहण करता है। इस अवसर पर स्टार्ट–अप उत्तराखंड नीति के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज के चौथे सीजन के विजेताओं को मुख्यमंत्री धामी ने सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर स्टार्टअप से जुड़ी घोषणाएं भी की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा स्टार्टअप नवाचारी विचारों को उद्यम में परिवर्तित कर राज्य की चुनौतियों का समाधान निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर राज्य के आर्थिक विकास को गति प्रदान कर सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टार्टअप उत्तराखंड के तहत ‘आइडिया ग्रेट चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख कर दिया। स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि बुधवार को देहरादून में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज 2022” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रदेश सरकार युवाओं के विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है। #StartupUttarakhand के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को ₹50 हज़ार से बढ़ाकर ₹2 लाख किया जाएगा।

Related posts

Uttarakhand Dehradun : देहरादून में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल

admin

20 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग के एसडीओ को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

admin

Holi Celebration VIDEO : देशभर में ऐसे मनाया गया होली का त्योहार, हर कोई रंग में सराबोर दिखाई दिया, नेता, मंत्रियों और सांसदों ने खूब जमकर उड़ाया गुलाल, राजनाथ सिंह ने किया डांस, शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना, सीएम योगी ने गोरखपुर, सीएम धामी ने देहरादून में मनाई होली, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin

Leave a Comment