चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।
भारत में पेश करने के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
बीवाईडी का इस कार की रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 521 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके साथ ही कंपनी का स्पीड को लेकर दावा है कि ये महज 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।बीवाईडी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन वाला भी बनाया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल को जोड़ा गया है।
रियर की बात करें तो रैपराउंट डिजाइन वाली एलईडी टेल लैंप, डीआरएम और क्रोम स्ट्रिप को जोड़ गया है। कार के डायमेंशन की बात करें बीवाईडी ने इसे 4,455 एमएम लंबा, 1,875 एमएम चौड़ा, 1,615 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2,720 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।कंपनी ने इस एसयूवी को चार वेरियंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर बाउलडर ग्रे, दूसरा कलर पार्कोर रेड, तीसरा कलर स्की व्हाइट और चौथा कलर सरफ ब्लू है। इस एसयूवी की कीमत लगभग 29 लाख रुपए हो सकती है। इसका कम्पेरिजन ह्युंडई की “कोना” से होगा। (BYD ATTO3 electric SUV CAR comparison Hyundai Kona electric)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्राह्मणों के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने किया विरोध, बाद में माफी मांगी