मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों के लिए मानसून अवधि तक जारी किया नया आदेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों के लिए मानसून अवधि तक जारी किया नया आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों एक मीटिंग के दौरान मानसून अवधि के दौरान राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। सीएम धामी के निर्देश पर आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य में मानसून और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव संधू की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है और मानसून अवधि में राज्य में अतिवृष्टि, बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने आदि प्राकृतिक आपदाओं से राज्य के कतिपय जनपद अत्यधिक प्रभावित होते है, जिससे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता है और शासकीय एवं निजी परिसंपत्तियों, जनहानि पशु हानि एवं कृषि योग्य भूमि आदि की क्षति होती है। इस स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराना एवं राहत सामग्री वितरण एवं विद्युत, पेयजल परिवहन आदि को सुचारू करने में शासकीय अधिकारियों / कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

Related posts

सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 नए बेड के ब्लॉक का किया शिलान्यास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

admin

Corona Uttrakhand CM Dhami high level meeting : हालातों की समीक्षा : दिल्ली दौरे से आते ही सीएम धामी ने कोरोना को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे

admin

धामी सरकार ने उत्तराखंड में गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर 24 नवंबर के बजाय 8 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

admin

Leave a Comment