उत्तर प्रदेश विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी ने अनुपूरक बजट में खोला पिटारा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी ने अनुपूरक बजट में खोला पिटारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को सौगात दी है। योगी सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में विकास का पिटारा खोला है। सरकार ने गुरुवार को 8 हजार 479 करोड़ रुपये का गुरुवार को अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में कई 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए भी फंड का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही खेल विभाग को भी 10 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। आइए जानते हैं योगी सरकार ने किस विभाग को क्या दिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में  बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विशेष पैकेज का एलान किया है। ‌बता दें कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन को 10 अरब पारित किए हैं। इसके साथ हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। ऐसे ही खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान, किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये जारी किए। सूचना विभाग को 150 करोड़ और यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ रुपये योगी सरकार ने मंजूर किए। 

इसलिए लाया लाया जाता है अनुपूरक बजट–

बता दें कि सरकार हर साल अपना बजट पेश करती है. लेकिन अगर बीच में ही सरकार को फंड की कमी पड़ने लगती है तो अनुपूरक बजट लाया जाता है। आम बजट की तरह ही अनुपूरक बजट को भी सदन में पेश कराना होता है। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में योजनाओं को लागू करने और प्रोजेक्ट्स के कामों में तेजी लाने के लिए सरकार को फंड की जरूरत है, इसलिए ये बजट लाया है। योगी सरकार का इस साल का ये दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले अगस्त में ही सरकार ने 7,300 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था।

Related posts

बसरही गांव कोलाहलपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला थाने पहुंचा, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

admin

आजमगढ़ में मिली हार के बाद मायावती ने भाजपा पर दिया बड़ा बयान, रामपुर में भड़के सपा नेता आजम खान ने कहा, यह न चुनाव थे न नतीजे हैं

admin

सावन माह में एक और दुखद घटना : मनसा देवी मंदिर के बाद प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल, बंदरों के बिजली के तार पर कूदने से हुआ हादसा, वीडियो 

admin

Leave a Comment