Uttarakhand सीएम धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी, एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 31, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand सीएम धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी, एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर घंटाघर (देहरादून) में उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने एकता पदयात्रा का शुभारंभ कर उसमें प्रतिभाग भी किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखण्ड की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखण्डता को समर्पित था। उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। ऐसे महापुरुष के योगदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से उनकी जयन्ती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को भी जोड़कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा की भावना प्रबल होगी।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री गणेश जोशी व श्रीमती रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजानदास, श्रीमती सविता कपूर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल एवं एसएसपी श्री अजय सिंह मौजूद थे।

Related posts

Uttarakhand देश के जांबाज जवानों ने जान की बाजी लगाकर बर्फ में दबे 50 मजदूरों को सकुशल निकाला, चार की हुई मृत्यु, पांच की अभी भी खोजबीन जारी

admin

इस बार उत्तराखंड में होली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई, जारी किए गए दिशा निर्देश

admin

दुखद हादसा : घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस अलकनंदा में समाई, नदी के तेज बहाव में बहे कई तीर्थयात्री, सभी दर्शन करने बद्रीनाथ धाम जा रहे थे, राहत बचाव जारी, वीडियो

admin

Leave a Comment