राजधानी दिल्ली दौरे पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन से जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री को वाहनों से रवाना किया। इस दौरान सीएम ने कहा हमने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री भेजी है. हमारी कोशिश है कि जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वास हो। सीएम पुष्कर सिंह जोशी ने कहा जोशीमठ में अब पानी का रिसाव कम हो गया है, स्थिति सामान्य है। जोशीमठ की इमारतों में कोई नई दरार नहीं आई है और पानी का बहाव भी कम हो गया है। वहां काम करने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद पुनर्वास कार्य किया जाएगा।