उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे। इस मौके पर सीएम धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी।यहां उन्होंने चंपावत और लोहाघाट विधानसभाओं के लिए कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। चंपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर कहा कि नाबार्ड मद से औद्योगिक विकास किया जाएगा। मुंडयानी में उद्यान फॉर्म बनाया जाएगा। चंपावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण और शूटिंग रेंज बनाया जाएगा। अपने चंपावत दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि आज जनपद चम्पावत में लगभग ₹103 करोड़ की लागत से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मैं पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं कि आने वाले समय में चम्पावत विकास एवं उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चम्पावत में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।