मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को दी बड़ी सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को दी बड़ी सौगात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे। इस मौके पर सीएम धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी।यहां उन्होंने चंपावत और लोहाघाट विधानसभाओं के लिए कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। चंपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर कहा कि नाबार्ड मद से औद्योगिक विकास किया जाएगा। मुंडयानी में उद्यान फॉर्म बनाया जाएगा। चंपावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण और शूटिंग रेंज बनाया जाएगा। अपने चंपावत दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि आज जनपद चम्पावत में लगभग ₹103 करोड़ की लागत से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मैं पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं कि आने वाले समय में चम्पावत विकास एवं उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चम्पावत में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।

Related posts

Dehradun Railway station Train accident टला बड़ा हादसा : देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी को उखाड़ता हुआ तेजी से आगे बढ़ता चला गया, देखें वीडियो

admin

नए वित्त वर्ष के पहले दिन सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश

admin

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में यह आठ मंत्री लेंगे शपथ, शपथ समारोह कुछ देर में होगा शुरू

admin

Leave a Comment