सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई टीम को शपथ दिलाई, पत्रकारों के कल्याण का भरोसा दिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई टीम को शपथ दिलाई, पत्रकारों के कल्याण का भरोसा दिया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान, देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब, प्रदेश की लोकतांत्रिक चेतना का सशक्त मंच है। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने हमेशा अपनी गरिमा, निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह सरकारों को उत्तरदायी, समाज को जागरूक और आम नागरिक को सजग करता है। स्वतंत्र, जागरूक और जिम्मेदार पत्रकारिता, सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज़ और भ्रामक सूचनाएं तेज़ी से फैल रही हैं । ऐसे में पत्रकारों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। सही तथ्यों के साथ निष्पक्ष और जिम्मेदार रिपोर्टिंग ही समाज को भ्रम से बचा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के पत्रकारों ने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में साहस के साथ अपना काम किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कलम में वह शक्ति है, जो समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ समाधान का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता एवं आवासीय योजनाओं को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। पत्रकार पेंशन में वृद्धि के साथ-साथ, विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों के लिए सूचना विभाग के माध्यम से आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी प्रयास किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण के मुद्दे को उन्होंने स्वतः ही कैबिनेट में रखा, जिस पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह भवन एक मॉडल भवन के रूप में बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रत्येक क्षेत्र की भांति जनसंचार के क्षेत्र में भी अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026-27 के सामान्य बजट में भी मीडिया सेंटरों को लेकर प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में अन्य जिलों में भी पत्रकारों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रति उनका भी ऋण और उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि वो स्वयं भी सामान्य परिस्थितियों से उठकर राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वो अपने कर्तव्य का निर्वाह करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पहले भी किया है और आगे भी करती रहेगी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा पत्रकारों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर कैबिनेट में हुए फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोबन सिंह गुसाई, महामंत्री श्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री श्री शिवेश शर्मा, श्रीमती मीना नेगी, कोषाध्यक्ष श्री मनीष डंगवाल, सम्प्रेक्षक श्री विजय जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री वीरेन्द्र डंगवाल ‘पार्थ’, श्री मनमोहन लखेड़ा, श्रीमती रश्मि खत्री, सुलोचना पयाल, श्री मनोज सिंह जयाड़ा, श्री हरीश थपलियाल, श्री मनबर सिंह रावत, श्री ओम प्रकाश जोशी, श्री  हिमांशु जोशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सौरभ थपलियाल, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

WATCH Karnatak assembly election UP Nagar nikay election 2023 : कर्नाटक में भाजपा को मिली हार के जख्म यूपी निकाय चुनाव ने कम किए, सीएम योगी का फिर चला जादू , दक्षिण में जीत के बाद कांग्रेस खेमे में छाया जश्न, देखें वीडियो

admin

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद सीएम धामी उत्साहित तो कांग्रेस ने कहा, भाजपा ने की धर्म के साथ सियासी मार्केटिंग

admin

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और जितेंद्र सिंह ने देश में नेजल कोविड वैक्सीन को किया लॉन्च

admin

Leave a Comment